सेना भर्ती-आन लाईन पंजीकरण 19 फरवरी से
गाजीपुर- सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के कर्नल मनीष धवन के अनुसार सेना भर्ती का ऑनलाइन पंजीकरण 19 फरवरी से शुरू हो जाएगा। पंजीकरण में दिए गए ईमेल ID पर अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र भेजा जाएगा । प्रवेश पत्र पर ही भर्ती की तिथि, समय तथा स्थान का उल्लेख रहेगा । 6 अप्रैल के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र मिल जाएगा। इसके लिए 5 अप्रैल को ही पंजीकरण का विवरण सेना मुख्यालय को भेज दिया जाएगा । कर्नल मनीष धवन के अनुसार पंजीकरण के समय आधार कार्ड अनिवार्य है, इतना ही नहीं पंजीकरण के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर भी आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिला ,राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भर्ती में कुछ छूट दी जाएगी । गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली तथा भदोही जनपद के युवाओं को भर्ती किया जायेगा।