सेना भर्ती मे कुल 3280 प्रतिभागियों ने पाया सफलता

गाजीपुर – जनपद की सदर तहसील के 2766 अभ्यर्थियों के दौड़ने के साथ ही मंगलवार को सेना भर्ती की दौड़ समाप्त हो गई। अन्य परीक्षण के साथ मेडिकल प्रक्रिया बुधवार तक जारी रहेगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए मुख्यालय पर जाना होगा। सेना भर्ती में होने वाली दौड़ में सात जनपदों के कुल 31076 युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें 3280 प्रतिभागी सफल हुए। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर सेना एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। आंधी एवं बारिश के चलते एक दिन विलंबित हुई प्रक्रिया को लेकर सेना के अधिकारी काफी सतर्क थे। ट्रैक पर बालू डालकर सुखाने के साथ अलग से बालू की व्यवस्था की गई थी ताकि बारिश होने पर भी ट्रैक को दौड़ने लायक बनाया जा सके। टोकन वितरण रात दो बजे शुरू हुआ। इसके बाद अभ्यर्थियों को पीजी कालेज ग्राउंड पर भेज दिया गया। भोर में साढ़े चार बजे दौड़ शुरू हुई। अभ्यर्थी कम होने के कारण सुबह आठ बजे तक दौड़ समाप्त हो गई। इसके बाद प्रतिभागियों को अन्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। सेना के अधिकारियों ने गाजीपुर जनपद के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारीयों का आभार जताया ।

Leave a Reply