सेना भर्ती रैली कल से कर्नल ने लिया तैयारियों का जायजा

गाजीपुर- थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की विधवा रसूलन बीबी से किया अपना वादा निभाया और गाजीपुर से सेना भर्ती रैली के बंद पड़े द्वार को खोल दिया। 20 अप्रैल से भर्ती की यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसमें गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर सहित कुल सात जिलों के युवा शामिल होंगे। पहले दिन भदोही जनपद के युवाओं को मौका मिलेगा। सेना भर्ती रैली के मद्देनजर सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक/ कर्नल मनीष धवन पिछले दो दिनों से कैंप किए हुए हैं। उनकी देखरेख में भर्ती प्रक्रिया की तैयारी पूरी की जा रही है। बुधवार को श्री धवन ने ग्राउंड तथा बैरिकेडिंग का निरीक्षण करने के साथ ही भर्ती में लगे जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
20 अप्रैल से आरंभ होने वाली भर्ती को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने कार्य चल रहा है। बिजली और पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए जिलाधिकारी ने बिजली विभाग, पीडब्लूडी विभाग, जल निगम, नगरपालिका सहित अन्य विभागों को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिया है। 20 अप्रैल से सेना भर्ती रैली गाजीपुर पीजी कालेज ग्राउंड में शुरू होगी और 30 तक चलेगी। पहले दिन भदोही जिले के युवा रैली भर्ती में शामिल होंगे। जबकि अंतिम दिन 30 अप्रैल को गाजीपुर के युवा शामिल होंगे। 10 सितंबर को वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर उनके गांव आए थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत से रसूलन बीबी ने जिले की कई मांगें रखी थीं। जिस पर जनपद में पुन: सेना भर्ती शुरू कराने का उन्होंने वादा किया था। दो साल पहले किन्हीं कारणों से जनपद में भर्ती रैली बंद कर दी गई थी। तब से जिले के युवाओं में काफी निराशा थी। पुन: भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। इसमें सात जनपदों के युवा शामिल होंगे। जिसमें गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली और भदोही है। 400 मीटर के चार चक्कर की दौड़, वीम, जिक जैक, छलांग आदि में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की अगले दिन शारीरिक जांच होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई

Leave a Reply