सेमरां में गांव बचाओ को लेकर महापंचायत आज
गाजीपुर-मुहम्मदाबाद , गांव बचाने को लेकर सेमरा गंगा तट पर चलाया जा रहा क्रमिक धरना अब पूरी तरह से जनांदोलन का रूप ले लिया है। आंदोलन को तमाम दलों, संगठनों व कई गांवों का समर्थन मिल चुका है। गांव बचाने के सवाल पर आज 30 अप्रैल को आयोजित महापंचायत को लेकर प्रशासन पूरी तरह से हलकान दिख रहा है। शनिवार को एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व एसडीएम गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से कहे कि अब ठोकर मरम्मत का कार्य दो तीन दिन में शुरू हो जाएगा। ग्रामीणों ने अधिकारियों को सीधे जवाब दिया कि इस तरह का आश्वासन वह कई वर्षों से सुनते आ रहे हैं। अब ठोकर मरम्मत का कार्य शुरू होने के बाद ही आंदोलन विराम लेगा। मामला न बनता देख अधिकारी लौट जा रहे है।