सेवानिवृत्त सिपाही के घर से लाखों की नकदी सहित आभूषण चोरी

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के साहबगंज मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त सिपाही अलीशेर खां का पूरा परिवार देर शाम भोजन करने के बाद सो गया। आधी रात के बाद घर के बाहरी हिस्से में लगी खिड़की का ग्रिल तोड़ कर चोर कमरे के अंदर दाखिल हो गए। एक कमरे में रखी आलमारी और बक्से को तोड़ कर एक लाख रुपये नकदी, चार तोला सोने का हार, चार तोला सोने का कंगन, अढ़ाई तोला सोने के दो झुमके, दो सोने की अंगूठी समेत दो चांदी का पायल चुरा ले गए। संयोग था कि सोने से पहले अन्य कमरों के दरवाजे में ताले बंद कर दिए गए थे। अगर चोर उन कमरों को खंगालते तो घर के अन्य कीमती सामान को भी उठा ले जाते। गुरुवार की सुबह घर के लोग सोकर उठे तो कमरे में बिखरा सामान देख सन्न रह गए। वह शोर मचाने लगे, तो लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। चोरी की घटना की जानकारी होने पर डायल 100 के अलावा स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। रिटायर्ड सिपाही ने चोरी की तहरीर दे दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। सीओ आरबी सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिल गई है, एफआईआर दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा

Leave a Reply