सैकडों विगहा की फसल जल कर राख,किसानों का हंगामा
गाजीपुर-सेवराई तहसील के सायर गांव में रविवार की देर शाम विद्युत शार्ट-सर्किट से आग लगने से किसानों की 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। विद्युत शार्ट-सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगने से नाराज किसान पाल्हनपुर मार्ग पर हंगामा करने शुरू कर दिए। हालांकि पुलिस के समझाने पर वे मान गए। सेवराई सब स्टेशन से विभिन्न गांवों से आपूर्ति की जाती है। तार जर्जर होने के कारण दोपहर में गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे रायसेनपुर गांव निवासी अर¨वद ¨सह व अशोक ¨सह 18-18 मंडा, कृष्णा ¨सह 22 मंडा, सायर गांव निवासी सुभाष प्रजापति की 18 मंडा, रामकृत यादव 22 मंडा, रामवृत यादव 22 मंडा, पारसनाथ राजभर 12 मंडा, अक्लेम अंसारी 12 मंडा, बालेश्वर 32 मंडा, देवनाथ यादव 27 मंडा, मुन्ना पांडेय 12 मंडा, शिवमुनि यादव 5 मंडा समेत अन्य किसानों की फसल जलकर राख हो गई। अगलगी की जानकारी होने पर किसान पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिए। कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी सेवराई एसपी श्रीवास्तव से मोबाइल से बात होने और मुआवजा मिलने का आश्वासन मिला तब किसान शांत हुए। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।