सैकड़ों गांवों की विद्युत आपुर्ति ठप्प

गाजीपुर- बिरनो विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूíत इन दिनों चरमरा गई है। गुरुवार की रात नौ बजे बाधित आपूर्ति दूसरे दिन 18 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी शुक्रवार की शाम तीन बजे तक बहाल नहीं हो सकी। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दूसरे दिन भी अब तक फाल्ट नहीं मिल सका है। उक्त फीडर से 100 गांवों को आपूíत होती है। बिजली गायब होने से बुनकर, किसान, व्यापारी सभी लोगों को परेशानी हुई। सबसे ज्यादा गेहूं की मड़ाई का काम प्रभावित हुआ। ग्रामीण संतोष ¨सह, ऋषभदेव ¨सह, विनोद गुप्ता, अनिल पटेल ने बताया किबिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के वजह आए दिन बिजली गायब रहती है। ऐसे में किसान गेहूं की मड़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में अवर अभियंता प्रेमचंद्र ने बताया कि रात में फाल्ट के कारण आपूíत बाधित हुई है। फाल्ट तलाश की जा रही है, मिलते ही शीघ्र मरम्मत कर आपूíत बहाल कर दी जाएगी।

Leave a Reply