सैदपुर- दहेज की बलिबेदी पर , एक और स्वाहा

सैदपुर (गाजीपुर ) – प्रियंका पुत्री मुन्नी लाल निवासी आलिमापुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर की शादी , 2 वर्ष पूर्व संजय नामक युवक से हुई थी । संजय ग्राम देवचन्दपुर थाना कोतवाली सैदपुर के निवासी है । कल बृहस्पतिवार की रात प्रियंका पत्नी संजय आयु 25 वर्ष की संदेहास्पद परिस्थितियों में जलने से मृत्यु हो गई। संजय के परिवार वालों के अनुसार , सारा परिवार रात में खाना खाकर बाहर सो रहा था, प्रियंका घर में अकेली सो रही थी । रात्रि मे उसने अपने आप को आग के हवाले कर दिया । अग्नि मे जलने के कारण जब प्रियंका चींखने चिल्लाने लगी तो, परिवार वाले घर के अंदर गए और प्रियंका को जलता हुआ देखकर , किसी तरह से उन्हो ने आग को बुझाया । इसके बाद प्रियंका को गाडी मे लेकर सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए चले, लेकिन प्रियंका की रास्ते में ही मौत हो गई। प्रियंका की मौत की खबर सुनकर सुबह जब प्रियंका के पिता मुन्नीलाल देवचनदपुर पंहुचे तो उन्होंने संजय के परिवार वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, कोतवाली प्रभारी सैदपुर को तहरीर दिया ।मृतक प्रियंका के पिता की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी सैदपुर ने FIR दर्ज कर, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । प्रियंका के पति संजय मुंबई में काम करते हैं इस समय अपने गांव आए हुएहै। मृत प्रियंका की एक डेढ वर्ष की बच्ची भी है।