सैदपुर- संविदा कर्मी लाईन मैन की हालत गंभीर
गाजीपुर- सैदपुर थानक्षेत्र के रस्तीपुर ग्राम मे कल दोपहर संविदा कर्मी लाईन मैन रामलाल आयु50 वर्ष सट डाउन लेकर , पोल पर चढे और तार जोडने लगे। उसी समय अचानक तार मे विद्युत प्रवाहित होने लगी। अचानक विद्युत के प्रवाहित होने से रामलाल बुरी तरह झुलस गये और विद्युत के झटके से पोल के नीचे गिर गये और उनका एक पैर टुट गया। गंभीर रूप से झूलसे रामलाल को परिजनों ने सैदपुर के प्राईवेट हास्पिटल मे भर्ती करा कर इलाज करा रहे है।