सोनभद्र-पिपराखांड गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।जानकारी के अनुसार बभनी गांव निवासी मोहम्मद शमशेर आयु 32 वर्ष पुत्र ऐनुलहक शुक्रवार को पिपराखांढ गांव में काम करने गया था। दोपहर में अचानक मौसम खराब हुआ और बूंदाबांदी होने लगी। कुछ देर बाद बारिश तेज हो गई बारिश से बचने के लिए शमशेर एक आम के पेड़ के नीचे छिप गया।करीब 3:00 आसमान में तेज गरज चमक के साथ आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से शमशेर गंभीर रूप से झुलस गया तथा कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।वहीं कुछ दूरी पर स्थित अन्य मजदूरों ने यह दृश्य देखकर शोरगुल मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल शमशेर को निजी साधन से अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर दिशा गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मां अख्तरी और पत्नी नूरशबा का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक समशेर की दो पुत्रियां और एक पुत्र है। शमशेर की मौत से गांव में मातम सा छा गया।साभार-अमर उजाला
