सोलह लाईट घोटाले की जाँच करेंगे सीडीओ
गाजीपुर- रेवतीपुर ब्लॉक के पकडी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी ने धांधली करते हुए आठ सोलर लाइट की धनराशि ग्रामसभा के खाते से निकाली है जबकि ग्रामसभा में महज 6 सोलर लाइट ही लगाए गए हैं। शिकायत है कि अपने निजी स्वार्थ में एक सोलर लाइट बगल के ग्राम सभा कल्याणपुर में लगाई गई है जबकि एक सोलर लाइट का कहीं अता पता ही नहीं है। बाकी 6 लाइटों में 3 ही सार्वजनिक स्थलों पर लगी हैं। अन्य लाइटों को अपने चहेतों के घर या चहारदीवारी के अंदर लगाया है जिससे आम लोगों को उससे कोई लाभ नहीं है। उसी गांव के रहने वाले छात्रनेता अनूप राय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत कराया कि एडीओ पंचायत के जांच में भी सोलर लाइट लगाने में अनियमितता सामने आई इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत की कि जो लाइट लगाई गई है वो चाइनिज है। उन पर आइएसआइ का मार्का भी नहीं है। छात्र नेता ने बताया कि चार माह बीत गया लेकिन ग्राम विकास अधिकारी उच्चाधिकारियों को गांव में लगे सोलर लाइट की सूची नहीं उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इनके प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के बालाजी ने सीडीओ को मामला सौंपा है।