सौचालय घोटाले मे सचिव सस्पेंड, होगी रिकवरी

गाजीपुर- डीपीआरओ लालजी दूबे ने बुधवार को मरदह ब्लाक के तवक्कलपुर डंडापुर में लाखों के शौचालय निर्माण में घोटाला करने के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम यादव को सस्पेंड कर दिया गया। निलंबित सचिव मौजूदा समय में भदौरा ब्लाक में तैनात था। इस कार्रवाई से सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है। वर्ष 2014 2015 में मरदह ब्लाक तवक्कलपुर डंडापुर में ग्राम पंचायत में 240 शौचालयों के निर्माण साढ़े बारह लाख रुपये की धनराशि भेजी गई थी। तत्कालीन ग्राम प्रधान चंद्रभान यादव एवं सचिव राधेश्याम यादव ने शौचालयों का निर्माण कराया। कुछ ग्रामीणों को शंका हुई तो इसकी जांच कराने के लिए डीएम को पत्र सौंपा। डीएम ने एडीपीआरओ बृजेश कुमार को जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। पिछले माह उन्होंने जब जांच की तो मात्र 95 शौचालय ही मौके पर मिले। शेष 145 आवास अधूरे पड़े हुए थे। इस तरह से साढ़े बारह लाख रुपये की धनराशि दोनों ने हड़प लिया। इसकी रिपोर्ट एडीपीआरओ ने डीआरओ के माध्यम से डीएम को सौंपी। डीएम ने रिपोर्ट का अध्ययन करते हुए तत्काल प्रभाव से राधेश्याम यादव को निलंबित कर दिया। इस समय निलंबित सचिव भदौरा ब्लाक में तैनात किया गया। डीपीआरओ लालजी दूबे ने बताया कि निलंबित सचिव से गबन की गई धनराशि की रिकवरी भी कराई जाएगी। इसके लिए दोनों को नोटिस भेजी गई है।

Leave a Reply