स्कार्पियो की टक्कर से दादा की मौत,दो पौत्र गंभीर- गाजीपुर टुड़े

चन्दौली- इलिया थाना अंतर्गत लेवा इलिया मार्ग पर कलानी गांव के समीप मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे पोखरे में पलट गई। स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक और बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्कार्पियो चालक मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सेमरा गांव निवासी अवधेश तिवारी आयु 60 वर्ष बीएसएनएल टावर में संविदा पर आपरेटर का काम करते थे। इसके अलावा खेती किसानी कर परिवार चलातेे थे। मंगलवार की रात वह क्षेत्र के धनरिया गांव में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपने पौत्र डमरू आयु 18 वर्ष और शुभम तिवारी आयु 12 वर्ष को साथ बाइक से गए थे। रात साढ़े नौ बजे बइक से तीनों वापस लौट रहे थे। बाइक डमरू चला रहा था और अवधेश और शुुुभम पीछे बैठे थे। तीनों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी। तीनो कलानी गांव स्थित पोखरे के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी और पोखरे में पलट गई। पोखरे में जाने के बाद भी चालक बच गया और वाहन को छोड़ कर मौके से भाग निकला। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गए और सौ नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने टक्कर से अवधेश, डमरू और शुभम के अपने वाहन से चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने अवधेश तिवारी को म़ृत घोषित कर दिया जबकि डमरू और शुभम की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आई और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। घटना की सूचना पाकर अवधेश के परिवार वाले भी जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए और परिवार वालों के कोहराम से पूरा इलाका गमगीन हो गया।