स्वामी प्रसाद मौर्य उ०प्र०मे नये राजनैतिक दल का उदय

लखनऊ- उत्तर प्रदेश मे आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों मे जो उठापटक चल रही है वो काफी मजेदार है। बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का बहुजन समाज पार्टी को छोडने का निर्णय काफी चौकाने वाला था। स्वामी प्रसाद के द्वारा बसपा छोडने की खबर मिलते ही समाज वादी पार्टी के नेताओ ने उन्हे अपने पाले मे लेने की कोशिश करने लगे,लेकिन स्वामी ने सपा और बसपा को गुंन्डो की पार्टी वाला बयान दे कर सपा को करारा झटका दिया। स्वामी प्रसाद मौर्या के निकटतम लोगो के अनुसार स्वामी प्रसाद कीसी भी राजनीतिक दल मे सामील नही होगे बल्कि बसपा से निकाले गये गैर यादव ओ०बी०सी० नेताओं को मिलाकर नये राजनीतिक दल का गठन करेगे। नये दल के गठन बाद सपा या भाजपा से सीटो का ताल मेल करगे। 1 जूलाई को स्वामी अपने रणनीति का खुलासा करेगे ।