स्वास्थ्य विभाग एवं बीएलओ की डियूटी का बहिष्कार करेंगी, आंगनबाडी

गाजीपुर -आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ग़ाज़ीपुर शहर परियोजना की मासिक बैठक गोराबाजार कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श करते हुए “जिलाउपाध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न गैर विभागीय कार्यो में हमारी सेवाएं लेती है।और हमारी दैनिक पारिश्रमिक का भुगतान भी करती है,लेकिन वह भुगतान किसके खाते में जाकर गुम हो जाता है यह जाँच का विषय है।और यदि हम गैर विभागीय कार्यो के लिए सेवा देंगे तो हमे उसका पारिश्रमिक सीधे हमारे खाते में आना चाहिए,अन्यथा हम गैर विभागीय कार्यो का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।
नगर अध्यक्ष संजू यादव ने कहा कि हमारे द्वारा पूर्व में किये गए बी एल ओ के कार्य का पारिश्रमिक का भुगतान आज तक नही किया गया है।आगे से समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयां बी एल ओ के कार्यो का बहिष्कार करेगी।
जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकर्तीयो के मानदेय बृद्धि हेतु गठित कमेटी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौपी जा चुकी है और सरकार सीघ्र ही मानदेय बृद्धि की घोषणा करेगी।अन्य संगठनो के बहकावे में आने की कोई आवश्यकता नही है।बैठक में पुनीता, सुनीता, सीमा यादव ,संयोगिता ,मधु,सुनीता,दिव्या,अनुपमा,लक्ष्मी,संजू चौधरी,अंजू,उषा,सीमा यादव,रुकमणि आदि सैकड़ो कार्यकर्तीयो ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशा पटेल तथा संचालन सगुन भारती ने किया।

Leave a Reply