स्व०पुर्व चेयरमैन रोहिणी कुमार मुन्ना की पत्नी पर दांव लगा सक्ती है बसपा गाजीपुर

गाजीपुर-नगर पालिका परिषद गाजीपुर के चेयरमैन के पद लिए समाजवादी पार्टी ने विवेक सिह शम्मी की माँ प्रभा सिह पर दाँव लगाया है। वही बहुजन समाज पार्टी के अन्दर से जो अपुष्ट खबर आ रही है उसके अनुसार बसपा स्व० रोहिणी कुमार मुन्ना की पत्नी पर दाँव लगाने जा रही है। वैसे कल भारतीय जनता पार्टी भी अपने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पान्डेय के गाजीपुर मे उपस्थित का फायदा उठा कर अपने प्रत्याशीयों की घोषणा कर सकती है।

Leave a Reply