स्व०मकनू सिह के पुत्र सतीश सिह ,दलसिंगार राजभर के हत्या के आरोप से बरी
गाजीपुर-वर्ष 2012 का सर्वाधिक चर्चित हत्या कांड दलसिंगार राजभार की रही,इस हत्या कांन्ड ने वर्ष 1980 से 1990 के मध्य सैदपुर तहसील के मुडियार गाँव मे गैगवार की याद दिला दिया था।
उस समय एक तरफ स्व०रम०रमापति सिह के पुत्र बेडा,बिलाश ,राजेन्दर ,नगीना सिह,त्रिभूवन सिह थे तो दुशरी तरफ थे स्व०मकनू सिह,स्व ०साधु सिह थे। दोनो तरफ के टीम मे पुरे पुर्वांचल के लोग जूडे थे।स्व०दलशिंगार राजभर स्व०मकनू सिह के प्रतिद्वंद्वी गिरोह का सक्रिय सादस्य था और कई हत्या मे सामिल था। स्व०दलशिंगार की हत्या के बाद परिवार के लोगो ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस के विवेचना मे सतीष सिह पुत्र स्व०मकनू सिह निवासी मुडियार थाना कोतवाली सैदपुर,सोनू सिह निवासी खुटही थाना सादात, नन्हे सिह निवासी बासुचक थाना करन्डा,बब्लू राजभर निवासी कोतवाली सैदपुर,अनुप कुमार सिह निवासी आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया था। वर्षो फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुकदमा चला जिस मे कोर्ट ने 27 जून 2016 को सभी आरोपियों को बाइज्त वरी कर दिया।