हत्यारा पति है या कोई और है ?
गाजीपुर – कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सबुनिया महरुपुर ग्राम के पति ने अपनी ही पत्नी की फरसे से काट कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि राजेश चौहान निवासी सबुनिया महरुपुर ने सोमवार की देर रात अपनी पत्नी फूलमती देवी(30) के साथ खेत मे पानी भरने गया था। देर रात तक जब वे घर वापस नही लौटे और उनकी 3 वर्ष की पुत्री रोने लगी तो घर वाले परेशान होकर उन्हे ढूँढने खेत पर पाहुचे। परिजनो ने खेत मे देखा तो वहा फूलमती देवी की लाश पड़ी हुई है और उसका पति मौके से नदारद है। लाश देखकर सभी सदमे मे पड़ गए। परिजनो ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे ले लिया। इस मामले के बारे मे कसीमाबाद थाना प्रभारी हिमेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे ले लिया गया है और पोस्टमार्ट्म हेतु भिजवा दिया गया है। उन्होने बताया कि फूलमती देवी का पति उस रात से ही गायब है और उसकी तलाश जारी है। परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।