हत्यारे पति और कमीने सास-ससुर की करतुत अवश्य पढें

गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाने के नरयनापुर गांव में दलित युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। बाद में मामले की गंभीरता समझ उसके मां-पिता तथा भाई भी घर से निकल गए। जाते वक्त वह मौके पर मृत महिला सुनीता देवी(27) के दो मासूम पुत्रों को उनके हाल पर छोड़ गए। यह नृशंस घटना बुधवार की रात करीब 12 बजे हुई। घटना के कुछ देर बाद गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। तब पुलिस हरकत में आई। एसओ करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय ने बताया कि घटना के चश्मदीद सुनीता के दोनों पुत्र बिट्टू(7) तथा यशवंत(5) ने बताया कि रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। उसके बाद पति रमेश राम ने धमकी देने के बाद वह छत पर सोने चला गया। भोजन के बाद दोनों पुत्रों संग पत्नी भी छत पर सोने चली गयी । वहां भी दोनो मे झगड़ा शुरू हो गया। उसी बीच रमेश गुस्से में आकर सुनीता का पहले गला घोंटा। फिर गंड़ासे से उसके गर्दन पर पीछे से जोरदार प्रहार किया। फिर वह छत से उतर कर भाग गया। मां की अपनी आंखों के सामने हत्या देख बच्चे चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुन नीचे सो रहे रमेश के मां-पिता छत पर पहुंचे। वहां का नजारा देख वह सन्न रह गए। फिर वह नीचे उतरे और दूसरे बेटे को लेकर वहां से निकल गए। बच्चों की चित्कार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। सुनीता का मायका करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ही कामूपुर गांव में हुई थी। शादी वर्ष 2008 में हुई थी। इस मामले में सुनीता के पिता मंगनी राम ने रमेश के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। एसओ करीमुद्दीनपुर ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश के साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि आखिर पत्नी से किस बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ था कि वह इतना बड़ा कदम उठाया। वैसे ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रमेश घुमक्कड़ और शराब का आदती था

Leave a Reply