हत्यारोपीयों की गिरफ्तारी मे पुलिस नाकाम

गाजीपुर-बीते 26 मई की सुबह रेवतीपुर थाना क्षेत्र के सईतबाध गांव मे बागीचे में आम की सूखी लकड़ी लेने को लेकर दो पट्टीदारों में कहासुनी होने के साथ जमकर मारपीट हो गई थी। इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल शिवकुमार यादव को इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। घटना को देखते हुए एसपी सोमेन वर्मा ने जमानिया सीओ आरबी सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम मौके पर तैनात कर दी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र प्रकाश यादव की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली है। देर शाम को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात कर दिया। इस संबंध में रेवतीपुर के प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर चौधरी ने बताया कि मृतक के पुत्र प्रकाश की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देने का काम जारी है। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a Reply