हत्यारोपी पति गिरफ्तार, हत्या का जूर्म कबूला
ग़ाज़ीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में शुक्रवार को हुए विवाहिता की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी उसके पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि नरायनपुर गांव में सुनीता देवी की गड़ासे से प्रहार कर निर्मम हत्या का आरोपी उसके पति रमेश राम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित गड़ासा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरा और मेरी पत्नी सुनीता देवी के बीच आपसी संबंध को लेकर मनमुटाव हो गया था, जिसके कारण क्रोध में आकर मैंने अपनी पत्नी की गड़ासे से गर्दन पर कई प्रहार कर हत्या कर दिया था