हत्या या आत्महत्या ?
गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोशलपुर में शुक्रवार की सुबह एक युवक की हत्या कर फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास एक 315 बोर का तमंचा, बैग व बेड सीट मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद शव के पहचान की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की मौत उसके कनपटी पर गोली लगने की वजह से हुई है। युवक का शव गोशलपुर गांव के उत्तर तरफ मटही बलिया को जाने वाली सड़क के बीचों-बीच पड़ा हुआ था। सुबह शौच के लिए गांव से निकली महिलाओं ने शव को देखा और इसकी सूचना पूरे गांव के लोगों को दी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर चौकीदार राम एकबाल भी मौके पर पहुंच गया। सूचना के बाद एसओ सुधाकर राय मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव के पहचान की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। युवक के पीठ पर एक बैग मिला। बैग के अंदर से पुलिस ने एक बिना सिम लगा मोबाइल समेत सुसाइट नोट को बरामद किया। सुसाइड नोट में खुद आत्महत्या किये जाने की बात लिखी हुई थी। सुसाइड नोट पर मृतक का नाम अन्नु कुमार भारती लिखा हुआ था। यहीं नहीं अन्नू ने खुद को मैकेनिकल इंजीनियर भी लिखा है। युवक के पाकेट से रेल टिकट भी मिला जो ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन से बलिया तक का था। एसओ करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक के मोबाइल में भी कोई सिम नहीं लगा है। ऐसे में कोई मोबाइल नम्बर भी नहीं मिल पा रहा है। पुलिस अपने स्तर से शव के पहचान का प्रयास कर रही है। युवक के कनपटी पर गोली गलने का निशान है। सुसाइट नोट और माके पर मिला तमंचा इस बात को संकेत दे रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है। सुसाइट नोट पर जो नाम लिखा है उससे यह नहीं स्पष्ट हो पा रहा है कि इस नाम का युवक कहां का रहने वाला है। यह भी हो सकता है कि किसी ने युवक की हत्या कर घटना को खुदकुशी साबित करने के लिए ऐसा कुछ किया हो। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।