हम तुम से जूदा हो के, मर जाँयेंगे रो-रो कर

पटना- आज फिर नितीस कुमार ने पलटी मारा और बीजेपी के साथ मिल कर विहार के मुख्यमंत्री पद की सपथ ले लिया। लेकिन विहार के छठवी बार मुख्यमंत्री बने नितीस कुमार की राह बहुत आसान नही है। भाजपा के सहयोग से सरकार बनाने को लेकर जनता दल यूनाईटेड के कई विधायक खासे नाराज है। विहार विधान सभा मे राष्ट्रीय जनता दल के 80 विधायक , और कांग्रेस के 27 विधायक है। अन्दरूनी सूत्रों के अनुसार जनता दल यूनाईटेड के 5 मुस्लिम विधायक और 11 यादव विधायक बगावत के लिये तैयार बैठे है। कल 28 जूलाई को नीतिस कुमार विधान सभा मे अपना बहुमत सिद्ध करगें । कल देखना है कौन कितने पानी मे है।

Leave a Reply