हम नहीं सुधरने वाले, निलंबन के बाद बहाली होगी ही

ग़ाज़ीपुर-पिछले दिनों ट्रक से वसूली करते हुये पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल होने को गंम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामलें की गंम्भीरता से जांच के लिए जमानियाँ क्षेत्राधिकारी को दिया निर्देश मिलते ही सीओ ने गहमर थाना व बारा चौकी पहुँच जांच किया शुरू पुलिस कर्मियों में मचा हडकंप । स्थानीय थाना क्षेत्र में अमूमन पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते सड़कों पर दिख जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गहमर थाना के बारा चौकी पर तैनात सिपाही अपने दो साथियों के साथ यूपी-बिहार के सीमा स्थिति कर्मनाशा पुल पर पिछले रविवार के बारह बजें दिन में ओवरलोड़ बालू व कोयला के वाहनों से अवैध वसूली करते एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। बारा पुलिस चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर अवैध वसूली करते दिखाए जाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने इन पुलिस कर्मियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने के क्षेत्राधिकारी जमानियां रामबहादुर सिंह को आदेश दिये हैं विदित हो कि ओवर लोड बालू, कोयला सहित विभिन्न ट्रकों से कथित रूप से अवैध वसूली करते गहमर थाना क्षेत्र की बारा चौकी के पुलिस कर्मियों का यह वायरल वीडियो वाराणसी से प्रकाशित अमर उजाला सहित कुछ टीवी चैनलों में भी प्रसारित हुआ है। इस संम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में वसूली के मामलें की जांच जमानियाँ सीओ को दी गई है, उसमें शामिल कानस्टिब्ल की पहचान करने का प्रयास जारी है, उन्होंने बताया कि मामला काफी गंभीर है, वाहनों से वसूली किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।साथ ही बताया कि कांसटेबल की संलिप्ता उजागर होते ही उसके निलंम्बन की भी कार्यवाही की जा सकती है।

Leave a Reply