हर्ष के जगह हर्ष फायरिंग से ट्रांमा सेन्टर में पंहचे

शादियाबाद – जनपद के शादियाबाद थाना अंतर्गत भीखेपुर ग्राम सभा में शुक्रवार को नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी ग्राम सभा से बारात गई थी। जहां परछन के दौरान भूलवश गोली चलने के कारण भीखेपुर ग्राम निवासी उदय प्रताप सिंह पुत्र स्व रामअवध सिंह के पैर में गोली लग गई जिन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय गाजीपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदय प्रताप सिंह को वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली सहेड़ी निवासी श्याम राज की लाइसेंसी बंदूक से चली है। शादियाबाद थानाअध्यक्ष के मुताबिक श्याम राज को गिरफ्तार कर लिया गया है । और मौके पर डायल हंड्रेड की टीम पहुंची हुई है । बता दें कि सहेड़ी ग्राम सभा से बारात भीखेपुर थाना शादियाबाद गई थी जहां शादी विवाह के कार्यक्रम के दौरान अनजाने में श्याम राज के लाइसेंसी बंदूक से गोली चली और उदय प्रताप सिंह के पैर में लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया । शादी ब्याह के दिनों में ऐसी घटनाएं आम है। इन्हें रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया कानून ला कर शादी-ब्याह के दौरान हर्ष फायरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है । इसके बावजूद भी लोग अपनी झूठी शान दिखाने के लिए शादी ब्याह के जैसे शुभ कार्यों में अपनी ताकत का नुमाइश करते हैं जिससे ऐसी घटना घट जाती है।

Leave a Reply