हाईटेंशन तार की जद में आकार युवक की मौत

397

गाजीपुर – कबीरपुर मोड़ के पास शनिवार की रात करीब सात बजे जर्जर हाईटेंशन का तार टूटकर गिर गया था और उसकी जद में आने से युवक मोनू राम की मौत हो गई थी। रात में लाइनमैनों ने तार को नहीं जोड़ा। इससे 22 गांवों की बत्ती पूरी रात ठप रही। बिजली के अभाव में लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे। इसको लेकर रविवार की सुबह लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों ग्रामीण कुंडेसर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए और तार को जोड़ने को लेकर हो-हल्ला करने लगे। लोग कहने लगे कि क्षेत्र में दौड़ाए गए विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं, जो आए दिन टूटकर गिरते हैं। बावजूद इसके तारों को बदला नहीं जा रहा है। विभाग की लापरवाही की वजह से युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। टूटे तार को न जोड़े जाने से पूरी रात बत्ती गुल रही। ड्यूटी पर तैनात एसएसओ ने तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद महिपाल पाठक और विद्युत विभाग के एसडीओ रविंद्र यादव मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। विद्युत विभाग के कर्मचारी आनन-फानन में तार को दुरुस्त करने में जुट गए। तार को ठीक कर दिन में 3 बजे 20 घंटे बाद आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries