हाईटेंशन तार की जद मे आकर किशोर झूलसा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)- युसुफपुर अकटहिया मैं स्थित हनुमान मंदिर की छत पर रखे फावड़े को उतारने चढ़ा 15 वर्षीय किशोर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया । युसुफपुर अकटहिया निवासी मिथिलेश शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा सुबह 6:00 बजे हनुमान जी की मंदिर की छत पर रखे हुए फावड़े को उतारने चढ़ा, मंदिर के छत के बगल से गुजर रहे 11000 वोल्टेज के हाईटेंशन तार ने उसको अपनी तरफ खींच लिया । हाईटेंशन तार के चपेटे मे आकर झूलसने के बाद किशोर के बड़े पिता विजय बहादुर शर्मा ने इलाज के लिए किशोर को मुहम्मदाबाद सीएचसी ले गए । वहां के चिकित्सकों ने मिथलेश शर्मा को गाजीपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। गाजीपुर मे कोई सर्जन ना होने के कारण गाजीपुर के चिकित्सकों ने उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।