हादसे मे 6 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत

गोरख

पुर – बांसगांव के माल्हनपार के पास आज सुबह जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कार से बाहर निकाला। दो घायलों में एक गंभीर है। इलाज के लिए उसे गोरखपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने छह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक सेंट्रो कार संख्या एमएच 02 एमए 8466 सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण सड़क के बगल गड्ढे में जा गिरी। कार में सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो घायल में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बांसगांव थाने की पुलिस ने घायल को बांसगांव सीएससी पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

Leave a Reply