हाय ! राम पाँच वर्षिय बालक के साथ दुष्कर्म
गाजीपुर- बालक से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म करने के बाद बालक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बालक किसी तरह अपने घर पहुंचकर सारी घटना अपनी मां को बताया तो मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना डायल-100 पुलिस को दे दी। मौके पर नोनहरा एसओ श्यामबाबू, अटवा मोड़ चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ घटना स्थसल पर पहुंचकर छानबीन व आरोपी के भाई को पकड़कर थाने ले आयी और एसओ ने पीडि़ता की मां से कहा कि घटना स्थल कोतवाली थाने क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का पांच वर्षीय बालक घर के बगल में रविवार की रात तिलक समारोह से वापस घर आ रहा था, तभी गांव का ही प्रदीप पासवान ने पैसे का लालच दिया और बालक का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। सोमवार को पीडि़ता की मां और गांव के लोगों ने बालक को कोतवाली लाया और पीडि़ता की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी नसीम अख्तर ने महिला मित्र थाने की सिपाही रेशमी पटेल से बालक का बयान लेने के बाद उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।