हियुवा नेता को बदमाशों ने मारा गोली

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव राजगीरपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने हिंदू युवा वाहिनी के नेता राहुल पान्डेय को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान उनका भतीजा सुधांशु बाल -बाल बच गया । घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने मे सफल रहे।हिंदू युवा वाहिनी के नेता राहुल पान्डेय को मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।गाजीपुर जनपद का सीमावर्ती गांव होने के नाते गाजीपुर और मऊ की पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीमा पर साझा अभियान चलाया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके । घटना का कारण हिंदू युवा वाहिनी के नेता द्वारा आए दिन गौ तस्करी का विरोध करना बताया जा रहा है। मरदह थाना के अंतर्गत राजगीरपुर निवासी हिंदू युवा वाहिनी के नेता राहुल पान्डेय अपने भतीजे सुधांशु पांडे के साथ सोमवार की शाम टहल कर घर लौट रहे थे , जैसे ही गांव के पास पहुंचे कि बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे । इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी नेता के कमर में गोली लगी वह जमीन पर गिर पडे । गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी मौके से भाग निकले।

Leave a Reply