हिस्सा के बटवारे मे घायल बृद्ध की मृत्यु

सैदपुर ( गाजीपुर ) – सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दौलतपुर में हिस्से के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में घायल सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी की बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दौलतपुर निवासी हरिलाल शर्मा आयु 65 वर्ष विद्युत विभाग में मास्टर फोरमैन के पद पर , हरियाणा के पानीपत में तैनात थे ।कुछ वर्षों पहले सेवानिवृत्त हुए हरिलाल शर्माअपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली में मकान बनाकर रहते थे । मंगलवार की सुबह अपने पैतृक गांव दौलतपुर आए , शाम को उन्होंने अपने भाई भतीजों से कहा कि यहां मेरे हिस्से का घर व जमीन मुझे दे दें , ताकि मैं भी अपने गांव में रह सकूं । इसी बात को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान हरिलाल को गंभीर चोटें आई जबकि भतीजे संजय शर्मा उनके पुत्र आंशिक रूप से घायल होगये। संजय व पियुष को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर मे हरिलाल को भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान हरिलाल की मृत्यु हो गयी। पिता के मृत्यु की खबर सुनकर उनके दोनो पुत्र दयानंद व कृष्णा नन्द वायुयान से वाराणसी आये । वाराणसी से प्राईवेट वाहन से सैदपुर कोतवाली पंहचे। दयानंद व कृष्णा नन्द ने पिता के मृत्यु की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दिया।दयानंद व कृष्णा नन्द जब सैदपुर कोतवाली पंहचे तो पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतू भेजा दिया था।

Leave a Reply