हे ईश्वर दिल देना तो सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये देने की मदद् देने की घोषणा की है। दरअसल, केरल इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। यहां आई बाढ़ से अब तक तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे राज्य में हर तरफ जल प्रलय जैसा नजारा है। ताजा हालात को देखते हुए केरल की मदद के लिए हर तरफ से मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को 500 करोड़ का राहत पैकेज देने का ऐलान किया। इसके अलावा कई राज्यों ने केरल को सहायता देने की घोषणा की। यूपी के मुख्यमंत्री ने केरल के लिए 15 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने को कहा है। केरल में आई बाढ़ ने पूरे राज्य में भयंकर तबाही मचाई है। बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मुख्यमंत्री डिस्ट्रेस रिलीफ फंड के द्वारा मदद मांगी है। इसके अलावा सेना और कई एनजीओ राज्य में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल को 15 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। पंजाब 10 करोड़ रुपये, दिल्ली 10 करोड़ रुपये, ओडिशा 5 करोड़ रुपये, बिहार 10 करोड़ रुपये, हरियाणा 10 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र 20 करोड़ रुपये, गुजरात 10 करोड़ रुपये , छत्तीसगढ़ हर संभव मदद देगें।