हे भगवान ! यह क्या हो गया ?

गाजीपुर- विरनो थाना क्षेत्र के ग्राम करसाही की अधेड़ विधवा सोनमती के मुँह से बार-बार यही शव्द निकल रहा था कि हे भगवान यह क्या हो गया ? आज रविवार 25 मार्च को लगभग 3 अपराह्न ग्राम करसाही विकास खण्ड मनिहारी , थाना विरनो की निवासी सोनमती राजभर पत्नी स्व० राजाराम राजभर आयु लगभग 50 वर्ष के घर रूपी झोपड़ी मे अज्ञात कारण से भीषण आग लग लग गयी। सोनमती और उसके बच्चे खेतो मे कटाई के लिए जा चूके थे। सोनमती के झोपड़ी से उठतीं अग्नि की लपटों को जब ग्रामिणों ने देखा तो सभी अपने-अपने घरों से बाल्टी लेकर दौड पडे और आग बुझाने लगे। ग्रामिणों के अग्नि बुझते-बुझाते सोनमती और उसके बच्चों का सब कुछ स्वाहा हो चूका था। विधवा सोनमती के पांच बच्चे है। सबसे बडा बेटा बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। दो लडकियों और एक छोटे बच्चे का साथ वह मेहनत-मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का वह पालन पोषण कर रही थी। वर्तमान समय मे सोनमती और उसके बच्चों के तन पर जो कपडा है वहीं उनकी एकमात्र सम्पति है।

Leave a Reply