गाजीपुर – देवकली ब्लाक के सदुल्लाहपुर राजभर बस्ती में हैंडपंप का गंदा पानी पीने से सोमवार की रात एक तीन वर्षीय बच्ची रानी की मौत हो गई। दो अन्य बच्चे चार वर्षीय मंजीत व तीन वर्षीय अंश की हालत गंभीर बनी हुई है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बीमार बच्चों का इलाज शुरू करने के साथ पूरे गांव में दवा का छिड़काव व वितरण किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma