अखिलेश मंत्रीमंडल से गायत्री प्रजापति और राजकिशोर सिह बर्खास्त

image

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्रीमंडल से दो मंत्रीयो को बर्खास्त कर दिया । बर्खास्त मंत्रियों से एक गायत्री प्रजापति पर अबैध खनन का आरोप है। अबैध खनन् को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट मे सी.बी.आई. जाँच की माँग वाली एक याचिका दाखिल थी , जिस मे उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गये जबाब से असहमत हो कर कोर्ट ने अबैध खनन् की सी.बी.आई. जाँच का आदेश पारित कर दिया था, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने बिशेष अपील हाईकोर्ट मे दाखिल कर रख्खा था । उत्तर प्रदेश सरकार के बिशेष अपील को हाईकोर्ट ने खारिज कर सी.बी.आई. जाँच को सही माना । सरकार को फजीहत से बचाने के लिए , अखिलेश कडा कदम उठाने को मजबूर हो गये है। गायत्री प्रजापति अमेठी से राजा संजय सिह की पत्नी अमीता सिह को हराकर विधायक बने है।
दुशरी तरफ बस्ती के दबंग विधायक राजकिशोर सिह पर अबैध जमीन कब्जा के आरोप से सपा की काफी किरकिरी हो रही थी। सपा मुखिया मुलायम सिह कई बार सपा नेताओं पर अबैध जमीन कब्जाने से बाज आने की चेतावनी दे चूके है लेकिन सपा नेता मुलायम सिह के चेतावनी को अनसुना कर रहे है ।

Leave a Reply