अन्तर्जातीय विवाह और दामाद की ससुराल में संदिग्ध मौत

गाजीपुर-जंगीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में लम्बे समय से ससुराल में रह रहे युवक की पिछले काफी दिनों से तबियत खराब होने की वजह से कल रात मौत हो गई। ससुराल वालों ने युवक के परिजनों को बिना बताए रात में ही गाजीपुर श्मशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया मौके पर पंहुची स्थानिय पुलिस जाँच में जुट गई। जंगीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन गाँव निवासि सिरबल राजभर की बेटी की सुमित्रा की शादी सिंहपुर थाना सिद्धुपुर जिला कासगंज निवासी वेदप्रकाश के साथ हुई थी पिछले सात सालों से वेदप्रकाश अपने ससुराल रामपुर जीवन मे ही रहता था। सुमित्रा से उसके दो बच्चे भी हुए थे। पिछले कुछ दिनों से वेदप्रकाश की तबियत काफी खराब चल रही थी और अचानक सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने इसकी सूचना वेदप्रकाश के परिजनों को दिए बिना ही उसके शव का दाहसंस्कार कर दिए। ग्रामीणों को यह बात पची नही ग्रामीणों ने इसकी सूचना जंगीपुर पुलिस को दे दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे जंगीपुर थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने गंगा घाट पर पहुचकर गोताखोरों की मदद से शव की काफी खोजबीन किये लेकिन शव बरामद नही हुवा।इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया की शक के आधार ओर जाँच चल रही है अगर इसमे किसी की कोई संलिप्पता पाई गई तो कड़ी से कड़ी करवाई किया जाएगा। मालूम हो कि सुमित्रा और वेदप्रकाश अलग जाती के थे और उनके परिजनों को यह शादी पसंद नही थी।

Leave a Reply