अफिम फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी की दुर्घटना मे मृत्यु

गाजीपुर- अफीम फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी सुरेन्द्र यादव आयु 62 वर्ष महुआबाग की तरफ से बाइक पर सवार होकर अपने घर बड़ा महादेवा आ रहे थे । उसी समय मुख्य डाकघर की तरफ से आरही कैशबैन ने सुरेंन्द्र के बाइक को टक्कर मार दी । बाइक में टक्कर लगने पर सुरेंद्र यादव बाइक से उछल कर गिर पड़े, और कैशबैन का पिछला चक्का उनके सर को रौंदते हुए आगे निकल गया । कुछ दूर जाकर के कैश वैन के ड्राइवर ने कैशबैन क़ छोड़कर फरार हो गया । शहर के मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सुरेंद्र यादव यादव के शरीर को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply