अमवा की सतीमाई धाम पर पुलिस व ग्रामीणों में पथराव

389

गाजीपुर- बरेसर थाना क्षेत्र के मशहूर धार्मिक स्थल अमवा की सती धाम पर रविवार की शाम पुलिस और श्रद्धालुओं में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान पुलिस के ऊपर जमकर पथराव भी हुआ। पथराव की घटना में जहां एक श्रद्धालु घायल हो गया वही दो सिपाहियों समेत एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गया है । सीओ कासिमाबाद चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि धार्मिक स्थल के पास बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के दौरान वाहन चालक से पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया , थोड़ी ही देर में लामबंद श्रद्धालु और पुलिसकर्मियों में मारपीट होने लगी । श्रध्दालुओं के सहयोग में स्थानीय लोगों ने भी संगठित होकर पुलिस पर हमला कर दिया । घटना में वाहन चालक सुरेंद्र सिंह निवासी शिहोरी नन्दगंज घायल हो गया, जबकि उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में 2 सिपाही समेत एक सब इंस्पेक्टर भी चोटिल हुआ है ।सूचना मिलते ही क्षेत्र के तमाम थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। सीओ कासिमाबाद ने बताया कि इस दौरान काफी देर तक स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाते हुए बवाल काटा। उन्होंने बताया कि उपद्रव के आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है और लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries