अराजक तत्वों व हुडदंग करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश

5383

गाजीपुर- जिलाधिकारी के. बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में होली एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज मुहम्मदाबाद थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं सभ्रांन्त नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ,सौहार्द्र एवं आपसी भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपेक्षा की। इस दौरान अराजक तत्वों ,हुडदंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कहा आचार संगीता लागू हो गया है ऐसे में सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि होली एवं लोकसभा चुनाव का पर्व सकुशल संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। होली का त्योहार सामाजिक समरसता एवं अलौकिक प्रेम का पर्व है इसमें किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें एवं किसी तरह की अफवाह की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें। बैठक में उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष एवं अन्य नागरिकों नें तहसील मुख्यालय अतिक्रमण, जाम की समस्या,अराजक तत्वों की समस्या बताया जिस पर पुलिस अधीक्षक नें समस्या के समाधान करनें का आश्वासन दिया। बैठक में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, नगरपालिका अध्यक्ष,तमाम ग्रामप्रधान सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries