अरे बाप रे बाप , 1000 करोण का मालिक चायवाला

1992

image

गुजरात के सूरत महानगर के क्षेत्र उधना मे 30 शाल पुर्व ठेले पर चाय और भजीया बेचने वाले किशोर चायवाले के पास से आय कर विभाग को ज्ञात 16 लाकरो मे से सिर्फ़ 8 लाँकरों को खोलने पर 13 किलो सोना,1 किलो चाँदी, 1 किलो हिरा जडीत गहने, एक लाकर से 5,10,20 और 50 रूपए के , 5 लाख के नोट मिले है। किशोर चाय वाले के एक लाकर से 4 करोड़ के व्याज और उधार लेन देन के दस्तावेज मिले है। किशोर चाय वाले के बैंक मे 30 खातों का भी पता चला है। वापी से तापी जाने वाले मार्ग पर 400 बीघा जमीन , जिसकी किमत 600 करोड़ है का भी आयकर बिभाग को पता चला है। किशोर चायवाले से 13 बिल्डर ब्याज पर पैसा लेते थे। किशोर चायवाले की प्रतिमाह 7 करोड़ रूपए की आय थी लेकिन मात्र 1.50 करोड़ शालाना का ही आयकर देता था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries