आंगनबाडी खबर- मानदेय बृद्धि के लिए वार्ता न होने से निराश

257

लखनऊ-आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की 23-24 अक्टूबर को लखनऊ के जी०पी०ओ०पार्क मे हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि मौर्या को लिखित आश्वासन दिया था कि 9 नवम्बर को मानदेय बृद्धि हेतू शासन के प्रतिनिधियों से वार्ता होगी। एसोसिएशन के प्रान्तीय प्रतिनिधि जब वार्ता हेतू लखनऊ पंहुचे तो पता चला कि ए०पी०सी० कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ आई०ए०एस० कृषि उत्पादन आयुक्त काफी व्यस्त है अत: वर्ता कि तिथि तय होने पर एसोसिएशन को सुचीत किया जायेगा। एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा मौर्या ने शासन के व्यवहार पर दुख ब्यक्त करते हुऐ कहा है कि ” शासन का व्यवहार आंगनबाडी कार्यकर्तियों के प्रति उचित नही है ” । लखनऊ जिलाध्यक्ष इन्दु वर्मा ने कहा कि वर्तमान नगर निकाय चुनाव मे आंगनबाडी व सहायिका बहनों भाजपा उम्मीदवारों को छोड़कर किसी भी अन्य दल के उम्मीदवार को वोट दे देना ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries