आंगनवाड़ी के रिक्त पदों पर शिघ्र होगी भर्ती

लखनऊ-मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण, कार्यकर्त्रियों को स्मार्ट फोन देने और कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खाली पदों को भरने का निर्देश दिया। सीएम के निर्देश के बाद अब जल्द ही आंगनबाड़ी में सुपरवाइजर समेत 2700 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत सुपरवाइज़र के 2428 पदों, परियोजना अधिकारियों के 285 पदों और 8 डीपीओ के पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।