आजमगढ़- दो बडे साहबों में जूतमपैजार

आजमगढ़- विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह और परियोजना निदेशक (डीआरडीए) दुर्गा दत्त शुक्ला में हाथापाई हो गई। हुआ यह कि परियोजना निदेशक श्री शुक्ल कोई फाइल लेकर सीडीओ के पास पहुंचे । उन्होंने फाइल सीडीओ के सामने रखी। फाइल की किसी खामी को लेकर सीडीओ बिफर गये और गालियां देते हुए फाइल से ही परियोजना निदेशक पर हमला कर दिया। इसके जवाब में परियोजना निदेशक ने भी सीडीओ की कॉलर पकड़ ली और अभद्र व्यवहार करते हुए उनको जमकर गालियां दी। इस दौरान विकास भवन में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना से नाराज अधिकारी और कर्मचारी परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी के पक्ष में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इन कर्मचारियों ने कहा कि भ्रष्टï सीडीओ को इस जिले से जब तक नहीं हटाया गया तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान विकास भवन में लोगों की भीड़ लग गई। जिलाधिकारी के कहने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व कर्मचारियों को मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। इसके विपरीत सीडीओ ने अपने साथ हाथापाई, मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना निदेशक और जिला विकास अधिकारी दोनों कमीशन खोरी कर रहे हैं। इसलिए इनका हटाया जाना जरूरी है। सीडीओ कमलेश सिंह ने कहा कि परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी की सीबीआई जांच होनी चाहिए। सीबीआई जांच में दूध का दूध पानी का पानी अलग-अलग हो जायेगा।

Leave a Reply