आज यहां देगें करोड़ों की सौगात रेल राज्यमंत्री

7489

गाजीपुर-दानापुर रेल मार्ग पर बारा कलां हाल्ट को स्टेशन बनाने की मांग सालों से की जा रही थी। क्षेत्रवासियों की इस मांग को पूरा किए जाने का समय अब आ गया है। स्टेशन के विकास कार्य के लिए 40 करोड़ रुपये स्वीकृत भी हो गए हैं। रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अख्तर अली, वरीय सेक्शन इंजीनियर पीके सिंह व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि आदि ने बारा कलां हाल्ट तथा सभा स्थल का निरीक्षण किया। शनिवार को बारा इंटर कालेज के समीप मैदान में टेंट और मंच का निर्माण किया जा रहा था। रेलवे के वरीय मंडल इंजीनियर ने बताया कि उद्धाटन कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
गाजीपुर। संचार एवं रेल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) मनोज सिन्हा 24 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे गहमर में बारा कलां हाल्ट , रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे प्राइमरी विद्यालय के सुन्दरीकरण का उद्घाटन करेंगे। दोपहर सवा एक बजे लंका मैदान में निषाद सम्मेलन में भाग लेंगे। तत्पश्चात वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगें।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries