आठ वर्षीय बालक को पिकअप नें रौदा , बालक की मृत्यु

गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुविहां बाजार में पिकअप की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत के बाद भाग रहे पिकअप चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बृहस्पतिवार की रात दूविहां गांव निवासी अविनाश गोड़ आयु 8 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश गोड़ दुविहां बाजार स्थित अपने पिता की दुकान से साइकिल से घर जा रहा था। उसी समय दूसरी दिशा से आ रहे पिकअप चालक नें बच्चे को रौदत हुए निकल गया। बच्चे की घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भागने लगा। जिस पर आसपास के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पिकअप चालक मनीष कुशवाहा निवासी नेवादा को पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply