आधार कार्ड बनवाने को लेकर मारामारी

गाजीपुर-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच महुआबाग पर मंगलवार की दोपहर में आधार कार्ड बनवाने आए लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब कुछ लोग आधार कार्ड बनवानें को लेकर आपस में भीड़ गये।आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने निर्देश दिया था कि सभी बैंकों में आधार कार्ड बनाया जाए। इस नियम पर जनपद के बैंकों ने कुछ दिनों तक काम किया। फिर काम का दबाव बढ़ने के बाद सभी बैंक वालों ने आधार कार्ड बनाने का काम बंद कर बोर्ड लगा दिया कि आधार कार्ड का काम कुछ दिनों के लिए बंद है। अब केवल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक में ही आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जनपद में केवल दो बैंकों में आधार कार्ड बनने के कारण भीड़ इस कदर बढ़ गई कि यह दो बैंक भीड़ को संभाल नहीं पा रहे। इसी वजह से बढ़ी भीड़ के कारण मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कचहरी ब्रांच में आधार कार्ड को लेकर कुछ लोग आपस में भीड़ गए। इससे बैंक में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए लोगों को कतारबध खड़ा कर आधार कार्ड बनवाया।