उ०प्र०चक़बंन्दी आयुक्त पर हमला, हमलावर फरार

449

image

लखनऊ-समाजवादी पार्टी की सरकार मे अब तक सिपाही और दरोगा, तहसीलदार, लेखपाल , सी०ओ० तक के पीटे जाने की खबरे आती थी लेकिन अब तो उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम् आई०ए०एस०अधिकारी भी लखनऊ स्थित अपने कार्यालय मे सुरक्षित नहीं हैं। ताजा वाकया है उ०प्र० के चक़बन्दी आयुक्त डाँ०हरिओम अपने लखनऊ स्थित इन्दिरा भवन मे बैठे थे कि दोपहर 2 बजे लंन्च के बाद अमेठी के च़कबंन्दी अधिकारी राकेश पान्डेय अपने पुत्र और तीन अन्य लोगो के साथ चकबंन्दी आयुक्त डाँ०हरिओम के आफिस मे घुसे और अपने वलियाँ स्थानांतरण को रोकने के लिये कहा,आयुक्त के इन्कार करने पर बाप -बेटे के साथ आये तीनो लोगो ने आयुक्त को मारने -पीटने के साथ ,चकबंन्दी अधिकारी राकेश पान्डेय ने आयुक्त का गला दबाना शुरू किया। शोर सुनकर चपरासी चंन्दन सिह,राजकुमार व रामकिशुन ने बीच बचाव किया।चपरासी राजकुमार ने हजरत गंज कोतवाली मे एफ०आई०आर०दर्ज कराया है।आरोपी राकेश पान्डेय अपने आप को बचाने के लिए लखनऊ महानगर के निजी अस्पताल के आई.सी.यू. मे भर्ती करा लिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries