ओंमप्रकाश राजभर आयेदिन बगावती तेवर

315

गाजीपुर-प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भाजपा के खिलाफ पूरे तेवर में दिख रहे है। वह दिलदारनगर के पलिया चुटहा गांव के खेल मैदान में ‘गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो’ जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा से समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 24 दिसंबर से पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन का भी ऐलान किया। उन्होंने फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री की 29 दिसंबर को जनपद में प्रस्तावित जनसभा में वह शामिल नहीं होंगे। श्री राजभर ने हुंकार भरी कि भाजपा जब तक पिछड़े वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में बंटवारे को लागू नहीं करती उनकी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ती रहेगी। उन्होंने समाज का आह्वान किया कि किसी के बहकावे में नहीं आएं और न ही किसी सम्मेलन में भाग लें। जनता से संवाद के माध्यम से सवाल किया कि गरीब व मजदूर किसान का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है लेकिन अमीर राजनेता व अधिकारी के बच्चे प्राइवेट व महंगे स्कूल में क्यों पढ़ता है। इसी असमानता को दूर करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 24 दिसम्बर से सरकार के विरुद्ध प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीते विधानसभा चुनाव में आरक्षण को लागू करने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह अपने वादों से मुकर गए। इस मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिह, विधायक त्रिवेणी राम, उदयनारायण राजभर, अभय पटेल, जनार्दन राजभर, अशोक राजभर आदि थे। अध्यक्षता रामकृत राजभर ने की और संचालन परशुराम राजभर ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries