और अब गाजीपुर मे मेडिकल कालेज की तैयारी

3086

गाजीपुर- केंद्र सरकार के निर्देश पर, प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी गाजीपुर से जनपद में मेडिकल कॉलेज हेतु प्रस्ताव मांगा था। जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। केंद्र की सहायता से बनाए जाने वाले इस मेडिकल कॉलेज के सारे मानक, गाजीपुर जनपद पुरा कर रहा है। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर यहां जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव मांगा था । मेडिकल कॉलेज के मानक के अनुसार जिले में कम से कम 20 एकड़ खाली जमीन और 200 बेड का जिला अस्पताल होना चाहिए। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की दूरी 10 किलोमीटर से अधिक किसी भी हालत पर नहीं होनी चाहिए। वही जिले में पहले से कोई राजकीय व निजी मेडिकल कॉलेज नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को भेजे अपने प्रस्ताव में जिक्र किया है कि यहां 200 बेड का नया जिला चिकित्सालय और 100 बेड जिला महिला चिकित्सालय और इसी के साथ 100 बेड का मैटरनिटी विग भी बनकर तैयार है । कुल मिलाकर जिले में 400बेड का अस्पताल है । वहीं आरटीआई मैदान में इसके लिए विवाद रहित खाली जमीन है। मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, सदर तहसील, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का प्रशिक्षण केंद्र, बनाया जा रहा है। भूमि जिला चिकित्सालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । तीन ओर से संपर्क मार्ग से जूडा हुआ है ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries