और जब बस की खिडकियों से कुदने लगे लोग

361

गाजीपुर – वाराणसी से गोरखपुर जा रही रोडवेज की बस में रविवार की देर शाम नन्दगंज के पास शार्ट -सर्किट से आग लग गई। इसके बाद चालक, परिचालक समेत इसमें सवार सभी लोग बस से कूद गए। आसपास के लोगों ने बालू फेंककर किसी तरह आग बुझाई। बाद में ठीक कर इसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। चालक और परिचालक रविवार शाम पांच बजे बस लेकर वाराणसी से गोरखपुर के लिए निकले थे। बस जैसे ही नंदगंज-बरहपुर ¨लक मार्ग के पास सायं 7:30 पर पहुंची, सेल्फ में शार्ट सर्किट हो गई जिससे आग निकलने लगी। यह देखकर चालक खुद उतर गया और सभी यात्री भी जल्दबाजी में उतरने लगे। कुछ तो खिड़कियों से ही जान बचाने को कूद पड़े। थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। चालक और परिचालक ने मामले की जानकारी रोडवेज के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने खराबी ठीक करने के लिए मौके पर मैकेनिक भेजा जिसने उसे दुरुस्त कर दिया। करीब एक घंटे बाद बस गंतव्य के लिए रवाना हो गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि बस के सेल्फ में शार्ट -सर्किट हो गया था। इससे आग लग गई थी

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries